गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर ट्रेन के रद्द होने से मुश्किल में फंसे यात्री

थावे. गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15080/15079 को रविवार को अचानक निरस्त कर दिये जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 13, 2025 4:06 PM

थावे. गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15080/15079 को रविवार को अचानक निरस्त कर दिये जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. विदित हो कि डोमिनगढ़-गोरखपुर में तीसरी लाइन निर्माण कार्य को लेकर रेलवे द्वारा 14 अप्रैल से तीन मई तक इस ट्रेन के परिचालन को पहले ही निरस्त कर दिया है. लेकिन रविवार को अचानक ट्रेन के निरस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर रेलवे द्वारा ट्रेन को निरस्त किया गया है. वहीं दूसरी तरफ थावे जंक्शन पर रविवार को 55036 गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी तीन घंटे विलंब से थावे 12 बजकर 25 मिनट पर पहुंची. ट्रेन के विलंब से पहुंचने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थावे के अलावा विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन के इंतजार में लोग परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है