Gopalganj News : अरार मोड़ पर मां सिंहासन दल के अक्षरधाम मंदिर रूपी पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा
अरार मोड़ स्थित मां सिंहासन दल इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा को गुजरात के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के स्वरूप वाले भव्य पंडाल में विराजमान कराने जा रहा है.
मनीष राज, गोपालगंज
दुर्गापूजा का पर्व इस वर्ष जिले में और भी खास होनेवाला है. अरार मोड़ स्थित मां सिंहासन दल इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा को गुजरात के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के स्वरूप वाले भव्य पंडाल में विराजमान कराने जा रहा है. पंडाल, प्रतिमा निर्माण समेत आयोजन की कुल लागत करीब 75 लाख रुपये बतायी जा रही है. विशाल आकार और अनूठे स्वरूप को देखते हुए यह पंडाल आकर्षण का केंद्र बनेगा. पंडाल लगभग 75 फुट चौड़ा और 90 फुट लंबा होगा. इसमें मां दुर्गा की प्रतिमा पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पिंटू कुमार द्वारा बनायी जा रही है. पंडाल की रूपरेखा और निर्माण की जिम्मेदारी संजीव दादा संभाल रहे हैं, वहीं रोशनी और सजावट का कार्य गोरखपुर के कलाकार उमेश कुमार करेंगे. धार्मिक और सांस्कृतिक सौंदर्य के मिश्रण का प्रयास : आयोजन समिति का कहना है कि इस बार श्रद्धालु और दर्शक खुद को अक्षरधाम मंदिर के वातावरण में महसूस करेंगे. मां सिंहासन दल हर वर्ष कुछ नया प्रस्तुत करता है और इस बार भी समिति ने पंडाल को धार्मिक और सांस्कृतिक सौंदर्य का मिश्रण बनाने का प्रयास किया है. अक्षरधाम मंदिर की झलक देने वाला यह पंडाल जिले में भक्ति और आस्था का अनोखा केंद्र बनने जा रहा है. श्रद्धालु अब उत्सुकता से दुर्गा पूजा का इंतजार कर रहे हैं. समिति को उम्मीद है कि इस आयोजन से जिले की धार्मिक परंपरा और आस्था को और मजबूती मिलेगी.पूजा समिति में ये हैं शामिल
पूजा समिति का संचालन सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है. आयोजन के मुख्य सचिव चुन्नमुन रहेंगे, जबकि समिति के अध्यक्ष का दायित्व अनुराग पटेल निभा रहे हैं. सदस्यों में विकास कुमार, अश्विन सिंह, राजकुमार, सुमित प्रसाद, पिंटू सिंह, लालजी कुमार, सिंटू पटेल, मोहित पटेल, बाल्मीकि, एसपी सिंह, रामपुकार प्रसाद, बिपिन, डब्लू विवेक, शिवांशु, ओमप्रकाश, मुकेश कुशवाहा और रबी कुशवाहा सहित कई लोग सक्रिय भूमिका में रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
