बरौली में प्रशांत किशोर ने लालू परिवार पर किया हमला, रोजगार और पेंशन का वादा
गोपालगंज. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत बरौली के प्रेमनगर आश्रम मैदान में जनसभा को संबोधित किया.
गोपालगंज. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत बरौली के प्रेमनगर आश्रम मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालूजी 30 साल से सत्ता में हैं और अब नौवीं पास भी नहीं करने वाले पुत्र को राजा बनाना चाहते हैं, जबकि आम लोगों के शिक्षित बच्चे बेरोजगार हैं और मजदूरी के लिए बाहर जा रहे हैं. पीके ने कहा कि बिहारियों ने कभी मोदी को मंदिर के लिए, तो कभी नीतीश को जाति गणना के लिए वोट दिया, लेकिन राज्य में रोजगार नहीं आया. बिहार के युवा गुजरात में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं. उन्होंने छठ के बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में 12 हजार रुपये तक का रोजगार, 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 2000 रुपये मासिक पेंशन और 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल फीस सरकार द्वारा वहन करने का वादा किया. जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा, इस बार नेताओं का नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दें, ताकि बिहार में जनता का राज स्थापित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
