थावे में ओवरलोडेड हाइवा जब्त, प्राथमिकी दर्ज

थावे. ओवरलोडिंग पत्थर लदे हाइवा को खान निरीक्षक सौरभ अभिषेक ने जब्त कर थावे थाने को सुपुर्द किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 16, 2025 6:54 PM

थावे. ओवरलोडिंग पत्थर लदे हाइवा को खान निरीक्षक सौरभ अभिषेक ने जब्त कर थावे थाने को सुपुर्द किया. निरीक्षक ने बताया कि थावे थाने के समीप हाइवा को रोककर वैध चालान दिखाने को कहा गया, लेकिन चालक गृह रक्षक को धक्का देकर भाग गया. बाद में वाहन का रजिस्ट्रेशन बिहार खनन सॉफ्ट पोर्टल पर जांच करने पर चालान नहीं मिला. थावे थाना पुलिस की सहायता से हाइवा को पकड़ लिया गया. नापी में पाया गया कि वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक पत्थर लादा गया था. इस संबंध में खान निरीक्षक ने बिहार खनिज अवैध खनन अधिनियम के तहत हाइवा मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है