उचकागांव में बनाये गये 163 मतदान केंद्रों में 60 संवेदनशील
उचकागांव. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गयी हैं. अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का सर्वे कर उन्हें सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणियों में चिह्नित करने में जुटे हैं.
उचकागांव. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गयी हैं. अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का सर्वे कर उन्हें सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणियों में चिह्नित करने में जुटे हैं. चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए अधिकारी गांव-गांव जाकर मतदाताओं से जानकारी भी ले रहे हैं ताकि मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति को समझा जा सके. हथुआ विधानसभा क्षेत्र की चार पंचायतों में कुल 94 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 27 मतदान केंद्र संवेदनशील और नौ अति संवेदनशील घोषित किये गये हैं. वहीं, सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड क्षेत्र की 10 पंचायतों में 69 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें 33 संवेदनशील और 12 अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं. इन केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जायेगी. वहीं चुनाव की तैयारियों को और मजबूत बनाने के लिए सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है. मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यों को अलर्ट मोड पर किया जा रहा है. निर्वाचन लेखा सहायक राम विनोद सिंह के अनुसार, सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रवार रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे हैं. इन रिपोर्टों के आधार पर व्यवस्थाओं में सुधार किया जायेगा. दूसरी ओर चुनाव में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए अधिकारी पिछले चुनावों के रिकॉर्ड भी खंगाल रहे हैं. चुनाव कोषांग को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है और उसमें तैनात कर्मियों को प्रत्येक बिंदु पर समय पर कार्य निबटाने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस बार मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
