पीड़ितों के सहयोग के लिए लोक अदालत में पीएलवी बनने का मिला मौका, करें आवेदन
गोपालगंज. लोक अदालत में पीएलवी बनने का मौका मिला है. मैट्रिक पास जिनका 31 अगस्त को 18 वर्ष हो गया उनके लिए बेहतर मौका है.
गोपालगंज. लोक अदालत में पीएलवी बनने का मौका मिला है. मैट्रिक पास जिनका 31 अगस्त को 18 वर्ष हो गया उनके लिए बेहतर मौका है. सेवानिवृत्त कर्मी, स्वयं सहायता समूह के कर्मी, एनजीओ कर्मी, विद्यार्थी, विधि छात्र, वरिष्ठ नागरिक आवेदन दे सकते हैं. साथ ही पीएलवी. स्कीम के आलोक में ऐसे व्यक्ति (महिला-पुरुष) जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रुचि रखते हों या उनके लिए कार्य करना चाहते हों, इनमें सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक, सेवा समूह, मैत्री समूह, जीविका आदि के सदस्य, एक्स-सर्विसमैन (सेना) तथा अन्य व्यक्ति जो स्वयंसेवा में रुचि रखते हैं, आवेदन दे सकते हैं. पूर्व में चयनित पीएलवी को भी पुनः आवेदन करना होगा. यह सरकारी भर्ती नहीं है. इसलिए पदों पर आरक्षण नहीं है, परंतु सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व दिया जाना है. साथ ही जिले के सभी क्षेत्रों/प्रखंडों के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए चयन किया जाना है, तीन नवंबर की शाम पांच बजे तक हाथों-हाथ, निबंधित/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार को आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
