टारगेट 33 हजार, पर कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़ सके महज नौ हजार छात्र-छात्राएं, रजिस्ट्रेशन को लेकर तीन दिनों में मांगी गयी रिपोर्ट
गोपालगंज. राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कुशल युवा कार्यक्रम जिले में लक्ष्य से बहुत पीछे रह गया है. 12वीं पास विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख कौशल देने के उद्देश्य से चल रही इस योजना में अब तक अपेक्षित सफलता नहीं मिल पायी है.
गोपालगंज. राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कुशल युवा कार्यक्रम जिले में लक्ष्य से बहुत पीछे रह गया है. 12वीं पास विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख कौशल देने के उद्देश्य से चल रही इस योजना में अब तक अपेक्षित सफलता नहीं मिल पायी है. जिले में कुल 33 हजार 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम से जोड़ने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक सिर्फ 9 हजार विद्यार्थियों का ही निबंधन हो पाया है. यानी 24 हजार छात्र अब भी योजना से वंचित हैं. जिला पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त और जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद विद्यालयों की लापरवाही के कारण छात्र योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं. कई छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें योजना की जानकारी ही स्कूलों से नहीं मिली. अगर सही समय पर जानकारी दी जाती, तो अबतक ज्यादा विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा पाते.
योजना एवं लेखा संभाग के डीपीओ ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, 2 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और कंप्यूटर शिक्षकों को कड़ा निर्देश जारी किया है. उन्हें आदेश दिया गया है कि तीन कार्य दिवसों के भीतर अपने विद्यालय से 12वीं पास विद्यार्थियों की कुल संख्या और उनमें से कितने छात्रों ने कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन कराया है, इसकी जानकारी इमेल से भेजें. अधिकारियों का कहना है कि इस बार जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी, ताकि कोई भी छात्र योजना से वंचित नहीं रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
