श्रमिकों का एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण आयोजित

गोपालगंज. श्रम संसाधन विभाग ने सोमवार को एक मैरेज हॉल में में एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर-सह-कार्यशाला का आयोजन किया.

By Sanjay Kumar Abhay | September 22, 2025 6:49 PM

गोपालगंज. श्रम संसाधन विभाग ने सोमवार को एक मैरेज हॉल में में एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर-सह-कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने किया. शिविर में गोपालगंज जिले के सभी प्रखंडों की पंचायतों से आये श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं और अधिनियमों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और कार्यालय कर्मी भी उपस्थित रहे. शिविर में भाग लेने वाले सभी श्रमिकों को विभाग की ओर से एक दिन की मजदूरी 402 रुपये और मार्ग व्यय के रूप में अधिकतम 100 नकद प्रदान किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है