विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

बरौली. विधानसभा क्षेत्र बरौली सहित पूरे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब केवल मतों की गिनती बाकी है, जिसको लेकर मतदाता तथा प्रत्याशी एवं उनके समर्थक उत्साहित हैं.

By SANJAY TIWARI | November 11, 2025 5:51 PM

बरौली. विधानसभा क्षेत्र बरौली सहित पूरे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब केवल मतों की गिनती बाकी है, जिसको लेकर मतदाता तथा प्रत्याशी एवं उनके समर्थक उत्साहित हैं. चूंकि 14 नवंबर को थावे डायट में मतगणना होनी है और इसके लिए प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसे देखते हुए बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष अणिमा राणा आदि को देखते हुए मंगलवार को थाना परिसर में राजनैतिक दल के सदस्यों तथा शहर व देहात के बुद्धिजीवियों संग एक बैठक की गयी. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिस तरह सबके सहयोग से चुनाव कार्य शांतिपूर्ण हुआ, उसी तरह सबके सहयोग से मतगणना कार्य के दौरान सबको सहयोग करना है तथा किसी तरह के विवाद से बचना है. मतगणना में किसी एक दल का प्रत्याशी विजयी होगा, तो जाहिर है कि उस दल के समर्थकों में खुशी होगी, मिठाइयां बांटी जायेगी. दूसरे दल के लोगों में निराशा होगी लेकिन हमें इस खुशी और निराशा को नियंत्रण में रखना है. हमें आपसी स्नेह और सद्भाव को बनाये रखना है ताकि माहौल शांतिपूर्ण रहे. बैठक में दर्जनों राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है