चनावे जेल गेट पर कैदी के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद

थावे. सिविल कोर्ट में पेशी से लौटने के बाद थावे चनावे मंडल कारा के गेट पर तलाशी के दौरान एक कैदी के पास से काले रंग के टेप में लिपटा आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 17, 2025 7:10 PM

थावे. सिविल कोर्ट में पेशी से लौटने के बाद थावे चनावे मंडल कारा के गेट पर तलाशी के दौरान एक कैदी के पास से काले रंग के टेप में लिपटा आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. इस संबंध में मंडल कारा उपाधीक्षक सोहन कुमार ने थावे थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि थावे कांड संख्या 347/23 के अभियुक्त, नगर थाना के हजियापुर वार्ड संख्या नौ निवासी सोनू दुबे को कोर्ट से पेशी के बाद जेल लाया गया था. गेट पर ड्यूटी पर तैनात कक्षपाल मनीष कुमार और पवन कुमार मंडल ने तलाशी के दौरान उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री पायी. बरामदगी के बाद जेल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित कैदी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है