gopalganj news : अब 31 अगस्त तक इग्नू के नये सत्र में ले सकेंगे एडमिशन, विवि ने फिर बढ़ायी तिथि

gopalganj news : मिशन एडमिशन. इग्नू के जुलाइ-2025 सत्र में हो रहा नामांकन

By SHAILESH KUMAR | August 16, 2025 10:16 PM

गोपालगंज. इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के नये सत्र में नामांकन के लिए अब 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इग्नू की ओर से जुलाई-2025 सत्र में नामांकन के लिए तिथि बढ़ा दी गयी है. डिस्टेंस या ऑनलाइन मोड में स्नातक तथा पीजी की पढ़ाई के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. इसके पहले नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक थी, जिसे 15 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है. इग्नू से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, बिलिब, बीसीए, एमसीए, एमबीए समेत 150 से अधिक डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में छात्र नामांकन लेकर डिस्टेंस मोड में पढ़ाई कर सकते हैं. छात्र यदि ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में नामांकन लेना चाहते हैं, तो इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन करेंगे. वहीं ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए ignouiop.samarth.edu.in/index.php/site के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद नामांकन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा. नये सत्र में एडमिशन के लिए किसी भी तरह की जानकारी के लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर विजिट किया जा सकता है. इसी वेबसाइट पर सभी कार्यक्रम की जानकारी भी ले सकते हैं.

गोपालगंज में दाे जगहों पर है इग्नू का स्टडी सेंटर

इग्नू ने गोपालगंज जिले में दो स्टडी सेंटर स्थापित किया है. इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय दरभंगा की ओर से शहर के कमला राय कॉलेज तथा कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर में स्थित एसएमडी कॉलेज में इग्नू का स्टडी सेंटर बनाया गया है. यहां से 150 से अधिक डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में छात्र नामांकन ले सकते हैं. इसके अलावा पड़ोसी जिले सीवान तथा छपरा में भी इग्नू का स्टडी सेंटर है. नये सत्र में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं इन दोनों स्टडी सेंटर पर जानकारी ले सकते हैं. जिले के छात्र-छात्राएं इस स्टडी सेंटर से अपनी पढ़ाई भी कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है