विजयीपुर में हत्यारोपितों के खिलाफ चिपकाया इश्तेहार

विजयीपुर. विजयीपुर थाना कांड संख्या 87/25 के फरार हत्यारोपितों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 13, 2025 6:21 PM

विजयीपुर. विजयीपुर थाना कांड संख्या 87/25 के फरार हत्यारोपितों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की. घाट बंधौरा मधवा टोला में लालबाबू राजभर, दीनानाथ राजभर और बेली देवी के दरवाजे पर सोमवार को डुगडुगी पिटवा कर इश्तेहार चस्पां किया. आरोपित 27 मार्च को अपनी बहू चांदनी देवी की दहेज में बाइक और चेन के लिए हत्या की थी और तब से फरार थे. बार-बार वारंट की अनदेखी करने और कोर्ट की अवमानना करने के बाद कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए इनके खिलाफ इश्तेहार जारी किया. विजयीपुर के दारोगा प्रमोद पुष्प ने इश्तेहार चस्पां कराया. पुलिस ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सभी प्रयास जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है