मांझा में नहर में डूबी महिला का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बहोराहाता गांव के समीप सारण नहर में शुक्रवार को इ-रिक्शा के गिरने से डूबी महिला का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 27, 2025 7:30 PM

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बहोराहाता गांव के समीप सारण नहर में शुक्रवार को इ-रिक्शा के गिरने से डूबी महिला का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. घटना में पति रमेश यादव और 8 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार किसी तरह बच गये, लेकिन मीरा देवी पानी में लापता हो गयी थी. उल्लेखनीय है कि रमेश यादव अपनी पत्नी और पुत्र के साथ गोपालगंज इलाज कराने जा रहे थे. नहर पर बने पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण अचानक सामने से आये बच्चे को बचाने की कोशिश में इ-रिक्शा नहर में गिर गया. पिता ने अपने पुत्र को बाहर निकाला, लेकिन पत्नी को वह बचा नहीं बचा सका. सूचना मिलने के बाद मांझा थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. दोनों दिन एनडीआरएफ और पुलिस महिला की तलाश में जुटी रही, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका. स्थानीय लोग और प्रशासन नहर के आसपास लगातार निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि खोजी कार्य जारी रहेगा और महिला के मिलने तक प्रयास जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है