नियोजित शिक्षकों ने प्रमोशन को लेकर फिर उठायी मांग
उचकागांव. मीरगंज के समीप बरवा कपरपुरा के परिसर में नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें सभी शिक्षकों ने एक सुर में अपने प्रमोशन की मांग को लेकर आवाज उठायी.
उचकागांव. मीरगंज के समीप बरवा कपरपुरा के परिसर में नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें सभी शिक्षकों ने एक सुर में अपने प्रमोशन की मांग को लेकर आवाज उठायी. नियोजित शिक्षकों ने उच्च न्यायालय के उस आदेश का अनुपालन करने के लिए सरकार को स्मारित किया, जिसमें एक नियत समय के बाद निर्धारित मानक पूरा करने पर प्रमोशन की बात कही गयी थी. नियोजित शिक्षकों का कहना था कि सरकार यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. नियोजित शिक्षकों ने बताया कि सर्वसम्मति से सक्षमता- 5 का फॉर्म नहीं भरने का निर्णय लिया गया है और हम लोग किसी नेता के बहकावे में नहीं आयेंगे. उन्होंने कहा कि निर्णय लिया गया है कि शांतिपूर्ण ढंग से और एकजुट होकर अपनी मांगों को रखा जाये और उसको पूरा करने के लिए दबाव बनाया जाये. मौके पर उपस्थित नियोजित शिक्षक सत्येंद्र राय, वेदप्रकाश ,विकास कुमार, धीरेंद्र तिवारी, धनेश्वरी देवी, शीलू सिंह, अनुपम कुमारी, कृष्णावती देवी, उदय शंकर शर्मा, उपेंद्र जी समेत अनेक शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
