gopalganj news : चार पिकअप पर लदे 23 मवेशियों के साथ नौ तस्कर धराये, भेजे गये जेल
gopalganj news : सिधवलिया पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर की कार्रवाई
gopalganj news : सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से चार पिकअप वाहनों पर लदे 23 मवेशियों के साथ नौ मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सोमदेव कुमार झा के नेतृत्व में की गयी. पुलिस ने पहली कार्रवाई थाना क्षेत्र के भीखनपुर पुल के पास तथा दूसरी कार्रवाई बरहीमा एनएच के समीप की, जहां से तस्करों को धर दबोचा गया. गिरफ्तार तस्करों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सबली गांव निवासी नितेश कुमार और बसंत कुमार, मांझा थाना क्षेत्र के मधु सरिया गांव निवासी विजेश, धर्मपरसा गांव निवासी विकास यादव, संजीत यादव एवं सुजीत यादव, बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर निवासी अरविंद यादव तथा नेउरी गांव के मुन्ना यादव और संतोष यादव शामिल हैं. पुलिस ने चारों पिकअप को जब्त कर लिया है. वहीं बरामद मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
