पंचदेवरी में विस चुनाव को लेकर बनाये गये नौ सेक्टर, कोषांगों का भी किया गया गठन
पंचदेवरी. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पंचदेवरी में नौ सेक्टर बनाये गये हैं.
पंचदेवरी. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पंचदेवरी में नौ सेक्टर बनाये गये हैं. प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सेक्टरों में विभिन्न विभागों के स्थानीय पदाधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि एएमएफ रिपोर्ट को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं व मतदान कर्मियों के लिए सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. कोई कमी नहीं रह जाये, इसके लिए गंभीरता से निगरानी की जा रही है. सेक्टर पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे वोट देने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें. मतदान के महत्व से उन्हें अवगत कराएं. उन्हें बताएं कि उनके एक-एक वोट का लोकतंत्र में कितना महत्व है. भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए वोटरों को जागरूक करने का निर्देश भी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा दिया गया है. चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का भी गठन कर दिया गया है. शनिवार को बीडीओ द्वारा इनसे संबंधित कई निर्देश भी जारी किये गये. पूर्व से प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा भी की गयी. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ द्वारा जिन कोषांगों का गठन किया गया है, उनमें कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया एवं हेल्पलाइन कोषांग, स्वीप कोषांग, सशस्त्र एवं विधि व्यवस्था कोषांग तथा इवीएम कोषांग शामिल हैं. कोषांगों का गठन करने के साथ-साथ संबंधित नोडल पदाधिकारियों को भी नामित कर दिया गया है. इन्हें चुनाव संबंधित कई जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं. परिवहन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग व सशस्त्र बल एवं विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी सीओ तरुण कुमार रंजन को बनाया गया है. जीविका के बीपीएम निरजेश वर्मा स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. अन्य सभी कोषांगों के नोडल प्रभारी की कमान खुद बीडीओ राहुल रंजन संभालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
