प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मांझा की बैठक में नये पदाधिकारी चुने गये
मांझा. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय में संपन्न हुई. क्षेत्र के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया.
मांझा. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय में संपन्न हुई. क्षेत्र के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया. बैठक में संघ के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया विधिवत संपन्न की गयी, जिसमें सभी पदों पर सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष अनवार आलम, उपाध्यक्ष जीजू थामस, सचिव सीता देवी, उपसचिव रंजीत कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष साह आलम, उप कोषाध्यक्ष मो. गुफरान और मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता शामिल हैं. पदभार ग्रहण के बाद पदाधिकारियों ने कहा कि निजी विद्यालयों की समस्याओं का समाधान, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जायेगी. बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
