भोरे में एनडीए कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से साधा संपर्क

भोरे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को भोरे की जगतौली पंचायत में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधा.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 27, 2025 7:15 PM

भोरे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को भोरे की जगतौली पंचायत में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधा. अभियान का नेतृत्व भाजपा नेता प्रशांत कुमार राजू, रत्नेश राय, दीपू मिश्र, कुंज बिहारी मिश्रा, विंदा सिंह, अरविंद सिंह, रविकांत पांडेय, वीरेंद्र चौरसिया और डॉ अमरेश्वर लाल श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को सरकार का रिपोर्ट कार्ड सौंपा, जिसमें पिछले पांच वर्षों में हुए विकास कार्यों और योजनाओं का विवरण था. नेताओं ने लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुनील कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं. उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह अभियान सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है