भोरे में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आज, शिक्षा मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

भोरे. एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को भोरे के बीपीएस कॉलेज में आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन में राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, जिले के सभी विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है.

By Sanjay Kumar Abhay | September 15, 2025 6:43 PM

भोरे. एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को भोरे के बीपीएस कॉलेज में आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन में राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, जिले के सभी विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सोमवार को शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुनील कुमार स्वयं कॉलेज परिसर पहुंचे और सभास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बैठने की व्यवस्था, खानपान, पेयजल और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए संतोष जताया. मंत्री ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की गयी हैं ताकि सम्मेलन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक हो सके. आयोजन स्थल पर कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां लगायी गयी हैं. खाने-पीने के लिए स्टॉल और पानी की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती भी की गयी है. मंत्री सुनील कुमार ने आयोजकों को निर्देश दिया कि वे अंतिम समय तक सभी तैयारियों को दुरुस्त बनाये रखें. इस मौके पर दीपू मिश्रा, लायक हुसैन, बिंदा सिंह, संतोष कुशवाहा, कुंज बिहारी मिश्रा समेत एनडीए के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि भोरे विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी. मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता है और संगठन और भी मजबूत होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है