एनडीए की आज होगी बैठक, शामिल होंगे संजय झा
गोपालगंज. परिसदन में एनडीए जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई. भाजपा के राज्यसभा सांसद व बार काउंसिल के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया.
गोपालगंज. परिसदन में एनडीए जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई. भाजपा के राज्यसभा सांसद व बार काउंसिल के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया. सोमवार को शाम के 3:45 बजे जंगलिया मोड़ स्थित श्याम पैलेस में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक है. जिसमें सांसद राज्यसभा सह-राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जदयू सह-अध्यक्ष, संसदीय स्थायी समिति संजय कुमार झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता मंगल पांडेय, मंत्री संसद विधायक विधान पार्षद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. 20 जून 2025 को सीवान के जसौली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन की तैयारी पर भी चर्चा की गयी. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि उर्फ मंटू गिरि, जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, हम के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा, भाजपा के प्रवक्ता रितेश सिंह, जदयू के राघो सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
