जमीन के विवाद में ननद-भाभी से मारपीट, चार लोगों पर प्राथमिकी

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटकी मगहिया गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक महिला से मारपीट करने के मामले में चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 16, 2025 6:16 PM

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटकी मगहिया गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक महिला से मारपीट करने के मामले में चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता हाफिज मियां की पुत्री हसबुन नेशा है. पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि परिवार में पहले ही खेती-बाड़ी की जमीन का बंटवारा हो चुका है, केवल घर के सामने की थोड़ी जमीन पर विवाद चल रहा है. इस बीच जब उसके पिता घर पर नहीं थे, तभी चाचा तारीफ अली, आरिफ अली, रफीक मियां और अजमेरी खातून हाथों में लाठी, डंडा और सरिया लेकर आये और विवादित जमीन पर जबरन शौचालय बनवाने लगे. विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए उसे और उनकी भाभी नसरीला खातून पर हमला कर दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है