सदर विधानसभा क्षेत्र में करीब 68 हजार मतदाताओं के नाम काटे गये : कांग्रेस

गोपालगंज. बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के विरोध में रविवार को कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाये हैं.

By Sanjay Kumar Abhay | August 10, 2025 6:12 PM

गोपालगंज. बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के विरोध में रविवार को कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाये हैं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने कार्यकर्ताओं को एसआइआर के कथित दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इसके खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित किया गया, जिसमें उन्होंने एसआइआर को लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर हमला करार दिया था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि यह प्रक्रिया दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग के मतदाताओं को सूची से हटाने की साजिश है. गर्ग ने कहा कि एसआइआर के तहत मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की जा रही है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक ही इपिक नंबर पर अलग-अलग विधानसभाओं में अलग-अलग नाम दर्ज हैं, कई जगह मकान संख्या के स्थान पर ‘रोड’, ‘आंगनबाड़ी’ या ‘मकान संख्या-0’ लिखा है. उन्होंने दावा किया कि गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में करीब 68 हजार मतदाताओं के नाम काटे जा चुके हैं. कांग्रेस ने मांग की कि एसआइआर प्रक्रिया को रद्द कर दिसंबर 2024 की मतदाता सूची के आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनाव कराये जाएं. गर्ग ने चेतावनी दी कि अगर गड़बड़ियां नहीं रोकी गयीं, तो कांग्रेस सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में लोकतंत्र की रक्षा और मतदाता अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है