सलेमपट्टी गांव में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव

चकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव के पास हथुआ-थावे रेलखंड पर बुधवार को एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 11, 2025 6:05 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव के पास हथुआ-थावे रेलखंड पर बुधवार को एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सुबह गांव की कुछ महिलाएं बकरी चराने रेलवे लाइन की ओर गयीं, तभी उन्होंने ट्रैक के किनारे बिखरे पड़े मानव अवशेष देखे. पास जाकर देखने पर पता चला कि वह एक महिला का शव है, जिसके कई टुकड़े अलग-अलग स्थानों पर पड़े थे. ग्रामीणों ने तुरंत उचकागांव थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर आनंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस टीम ने महिला के शव के बिखरे हुए टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला के शरीर के कुछ महत्वपूर्ण अंग जैसे एक हाथ और एक पैर घटनास्थल से गायब थे. इस पर पुलिस ने आशंका जताई है कि कटने के बाद मांसाहारी जानवर शरीर के कुछ हिस्से उठा ले गये होंगे, या फिर टक्कर मारने वाली ट्रेन के नीचे फंसकर दूर तक चले गये होंगे. पुलिस जांच में यह सामने आया कि मृतका ने सलवार-कुर्ता के ऊपर बुर्का पहन रखा था, लेकिन उसके पास ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली, जिससे पहचान हो सके. घटनास्थल पर मोबाइल, पर्स या अन्य प्रामाणिक सामान भी नहीं मिला है. उचकागांव थाना पुलिस फिलहाल महिला की पहचान में जुटी है तथा आसपास के थाना क्षेत्रों को सूचना भेज दी गयी है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह दुर्घटना है या किसी अन्य कारणवश महिला पटरियों तक पहुंची. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों पर और स्पष्टता आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है