थावे में अनियंत्रित मोटरसाइकिल पोल से टकरायी, युवक गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के सेमरा ढाले के समीप गुरुवार को अनियंत्रित बाइक पोल से टकराने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By MANISH RAJ | December 25, 2025 6:00 PM

गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के सेमरा ढाले के समीप गुरुवार को अनियंत्रित बाइक पोल से टकराने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बाद में लोगो की मदद से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक सेमरा गांव निवासी अख्तर अली के 20 वर्षीय पुत्र जाहिद आलम बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार जाहिद आलम अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी सेमरा ढाला के पास अचानक नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टर की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है