पैठानपट्टी से तीन बच्चों की मां हुई फरार, पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव से तीन बच्चों की मां घर छोड़कर फरार हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 28, 2025 5:35 PM

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव से तीन बच्चों की मां घर छोड़कर फरार हो गयी. इस मामले में महिला के पति शमशेर अली ने अपने ही गांव के बाबू हसन पर पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. शमशेर अली ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 28 मई 2016 को अमैठी खुर्द गांव की नूरजहां खातून से हुई थी. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. रोजी-रोटी के लिए वह दिल्ली में रहते हैं. 23 जुलाई की रात उनकी मां ने छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तो पत्नी के कमरे में जाकर देखा कि वह घर से गायब थी. साथ ही घर से जेवरात, रुपये, पासबुक और आधार कार्ड भी नहीं मिले. शमशेर अली का आरोप है कि गांव के ही बाबू हसन का पत्नी से फोन पर लगातार संपर्क था और मना करने पर वह धमकी भी देता था. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है