मां-बेटी पर लाठी-डंडे से हमला, दोनों की हालत गंभीर

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव में रविवार को आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला कर मां-बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By Sanjay Kumar Abhay | November 30, 2025 6:11 PM

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव में रविवार को आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला कर मां-बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों घायलों नीलम देवी और उनकी पुत्री रंजू कुमारी को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. चतुर बगहा निवासी नीलम देवी और उनके पड़ोसियों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झड़प शुरू हुई. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर पड़ोस के लोग नीलम देवी के घर के दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए अचानक हमला बोल दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से नीलम देवी और उनकी बेटी रंजू कुमारी पर ताबड़तोड़ प्रहार किये, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष से लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस टीम गांव में स्थिति पर नजर बनायी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है, जिसे लेकर तनाव बना रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है