gopalganj news : सासामुसा में डायन के आरोप में मां-बेटी की पिटाई, सीओ से लगायी गुहार

gopalganj news : थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश

By SHAILESH KUMAR | September 12, 2025 7:48 PM

कुचायकोट. सासामुसा बाजार में कुछ लोगों ने डायन होने का आरोप लगाकर मां-बेटी की पिटाई कर दी. घायल मां-बेटी को आसपास के ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पीड़ित महिला ने सीओ मणिभूषण कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने बताया कि उसकी सासामुसा में एक दुकान है. आरोपितों ने दुकान में ताला लगा दिया था. ताला तोड़ने गयी, तो उसे और उसकी बेटी को पीटा गया. इसमें कांता साह, रामजी साह, देवंती देवी, गुड्डू कुमार, प्रियंका देवी, अनु देवी और अनिता देवी शामिल थे. गुड्डू कुमार ने विशेष रूप से बेटी को पीटा. महिला ने बताया कि चार साल पहले भी उनके घर पर इसी तरह की पिटाई हुई थी. सीओ मणिभूषण कुमार ने बताया कि महिला का आवेदन मिलने के बाद थानाध्यक्ष को तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है