जमीन पर कब्जे को लेकर मां व बेटी से मारपीट, चेन व नकद लूटने का आरोप
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर वार्ड संख्या–22 थावे रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास जमीन विवाद को लेकर मारपीट में मां व बेटी घायल हो गयीं.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर वार्ड संख्या–22 थावे रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास जमीन विवाद को लेकर मारपीट में मां व बेटी घायल हो गयीं. घायल महिला हथुआ थाना के मछागर जगदीश गांव के निवासी राजेंद्र साह के पत्नी सरला देवी व बेटी निशा कुमारी है. पीड़िता के अनुसार वह वर्तमान में कौशल शर्मा के किराये के मकान में रहती हैं और उक्त स्थान पर उनका ठेला लंबे समय से लगता था. 15 दिसंबर की शाम करीब छह बजे उपेंद्र ठाकुर, उनके पुत्र आयुष कुमार, ज्योति कुमारी, अनीसा कुमारी एवं उपेंद्र ठाकुर की पत्नी लाठी-ईंट लेकर पहुंचे और जबरन जमीन पर कब्जा करने लगे. विरोध करने पर सरला देवी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी और कपड़े फाड़ दिये गये. बचाने आयी उनकी पुत्री निशा कुमारी के साथ भी मारपीट हुई. आरोप है कि इस दौरान पुत्री से करीब 30 हजार रुपये छीन लिये गये. पीड़िता ने थानाध्यक्ष से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
