24 घंटे में एक दर्जन से अधिक अभियुक्त गिरफ्तार

गोपालगंज. जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल एक दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By GOVIND KUMAR | December 3, 2025 7:08 PM

गोपालगंज. जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल एक दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर, भोरे, सिधवलिया, विशम्भरपुर, मांझा, कुचायकोट और महम्मदपुर थाना क्षेत्रों में अलग-अलग आरोपों में ये गिरफ्तारियां की गयीं. नगर थाना पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में राजेश चौहान को गिरफ्तार किया. इसी तरह विशंभरपुर थाने से मिथुन बीन को शराब से संबंधित मामले में हिरासत में भेजा गया. नगर थाना ने ही शराब सेवन के आरोप में सूरज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया, जो पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के निवासी हैं. भोरे थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों धर्मेंद्र यादव और दूसरे धर्मेंद्र यादव, दोनों बिलरूआ के निवासी को गिरफ्तार किया. इसके अलावा उमेश जायसवाल को भी मद्यनिषेध उल्लंघन के आरोप में जेल भेजा गया. सिधवलिया थाना पुलिस ने रंजन कुमार और रविरंजन कुमार को गिरफ्तार किया. दोनों सीवान जिले के रहने वाले हैं और अलग-अलग मामलों में वांछित थे. मांझा थाना पुलिस ने मिथिलेश यादव और सोनू यादव, दोनों शेखपरसा निवासी, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कुचायकोट थाना पुलिस ने नितेश कुमार सहनी और अभिराज यादव को शराबबंदी उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने विवेक सिंह और सागर सिंह, दोनों भोजपुरवा निवासी, को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है