थावे में मतदान पदाधिकारियों की मॉकड्रिल का हुआ समापन, दी गयी तकनीकी जानकारी
थावे/ गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराने के उद्देश्य से मतदान पदाधिकारियों की मॉकड्रिल करायी गयी.
थावे/ गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराने के उद्देश्य से मतदान पदाधिकारियों की मॉकड्रिल करायी गयी. मॉकड्रिल का आयोजन महिला आइटीआइ, थावे में किया गया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों को चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहले चरण में तीन से सात अक्तूबर तक सभी मतदान दल के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया था. इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारी प्रथम के लिए मॉकड्रिल करायी गयी, ताकि छह नवंबर को होने वाले मतदान में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर किरण गुप्ता, ममता कुमारी, निरंजन पांडेय, विशाल राय, मनोज सिंह, सुशील कुमार, बबलू कुमार चंचल और हरेंद्र सिंह ने मतदान पदाधिकारियों को इवीएम संचालन की तकनीकी जानकारी दी. जटिल प्रश्नों का समाधान वरीय मास्टर ट्रेनर मो. अली शेर और उमर शबनम द्वारा किया गया. मॉकड्रिल में पीठासीन पदाधिकारियों को कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट और बैलेट यूनिट को जोड़ने की प्रक्रिया सिखायी गयी. साथ ही एक सौ मॉक पोल कराकर वीवीपैट पर्ची और कंट्रोल यूनिट के परिणाम से मिलान कराया गया. अंत में इवीएम को बंद करने और सील करने की विधि का प्रदर्शन किया गया. मॉकड्रिल का यह चरण 10 अक्तूबर से चल रहा है, जो 17 अक्तूबर को समाप्त हो गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के अनुसार 70 से अधिक मास्टर ट्रेनर और पदाधिकारी प्रशिक्षण सत्र में शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
