विधायक ने किया सामुदायिक भवन व सड़कों का लोकार्पण

फुलवरिया. हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को अपनी विधायक निधि से निर्मित एक सामुदायिक भवन और दो ग्रामीण पीसीसी सड़कों का लोकार्पण किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 14, 2025 8:22 PM

फुलवरिया. हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को अपनी विधायक निधि से निर्मित एक सामुदायिक भवन और दो ग्रामीण पीसीसी सड़कों का लोकार्पण किया. कुल 33 लाख रुपये की लागत से बनी इन योजनाओं से सोहागपुर, भगवानपुर और पचफेड़ा गांव के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा. सोहागपुर में 12 लाख रुपये से सुसज्जित सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया, जो सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों का केंद्र बनेगा. भगवानपुर में 12 लाख और पचफेड़ा में नौ लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क बनायी गयी, जिससे आवागमन सुगम होगा. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार उनकी प्राथमिकता है. लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया और धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है