Gopalganj Crime News: पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, पहले हुए लापता फिर चौथे दिन मिला गांव में ही शव

Gopalganj Crime News: गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव में एक मई को एक वृद्ध अचानक अपने घर से लापता हो गये और फिर चार मई की देर शाम गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नौका टोला के पास बसवार में उनका शव मिला है.

By Harshit Kumar | May 5, 2025 7:22 PM

Gopalganj Crime News: बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव में रविवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के ही एक गुमशुदा वृद्ध का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की सभी बिंदुओं से जांच करने में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सलेहपुर गांव निवासी राम रतन सिंह (65 वर्ष) के रूप में हुई है.

एक मई से लापता था मृतक

मृतक की पत्नी उमा देवी ने बताया कि एक मई की रात को उनके पति राम रतन सिंह खाना खाने के बाद सोने गए थे. लेकिन जब अगली सुबह वह उठीं, तो उन्होंने देखा कि उनके पति घर पर नहीं थे.जिसके बाद उन्हें हर जगह ढूंढा गया, लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिवारवालों ने दोपहर में विशंभरपुर थाने में मृतक राम रतन सिंह के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

मृतक की बेटी ने लगाया प्रशासन पर गंभीर आरोप

मृतक की बेटी निक्की ने आरोप लगाया कि जब उनके पिता एक मई को लापता हुए, तब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने चार दिनों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. अगर पुलिस समय रहते गंभीरता से उनके पिता को ढूंढती, तो उनकी जान आज बच सकती थी. लेकिन पुलिस उनके पिता को चार दिनों में नहीं ढूंढ पाई और आज गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नौका टोला के पास बसवार में उनका शव मिला है. वहीं विशंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार का इस मामले पर कहना है कि गुमशुदगी के 24 घंटे पूरे होने पर दो मई को एफआईआर दर्ज की गई थी और पुलिस जांच कर रही थी.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के परिजनों ने शव की स्थिति देखकर राम रतन सिंह की हत्या की आशंका जताई है. हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. विशंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. शव मिलने के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक राम रतन सिंह के घर में उनकी पत्नी और पांच बच्चे हैं.सभी बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं. इस घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पत्नी की तबीयत लगातार खराब होती जा रही है.