gopalganj news : शरीफ का मोतिहारी में मिला सुराग, छापेमारी करने पहुंची एसआइटी

gopalganj news : थावे मंदिर ज्वेलरी चोरी कांड में नौ जिलों में छापेमारी के बाद भी ज्वेलरी बरामदगी पुलिस के लिए चुनौतीशरीफ के ठिकानों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से करीबियों में मचा हड़कंप शरीफ को सता रहा एनकाउंटर का भय, हर पल दे रहा पुलिस को चकमा

By SHAILESH KUMAR | January 10, 2026 9:48 PM

gopalganj news : गोपालगंज. बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे में मंदिर से ज्वेलरी चोरी कांड में शरीफ सांईं का मोतिहारी में होने का लीड मिलने के साथ ही एसआइटी छापेमारी के लिए पहुंच गयी. मोतिहारी पुलिस के सहयोग से शरीफ के ठिकानों पर छापेमारी तेज हो गयी है. पुलिस को उम्मीद है कि सफलता मिलेगी.

शरीफ सांईं पिछले 27 दिसंबर से पुलिस को चकमा देने में सफल रहा है. शरीफ की अरेस्टिंग से ही मां की चोरी गयी ज्वेलरी का बाकी हिस्सा मिलने की संभावना है. पुलिस के लिए शरीफ सांईं की गिरफ्तारी बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस की अब सभी कार्रवाई शरीफ सांईं की अरेस्टिंग पर ही टिकी हुई है. शरीफ को एनकाउंटर का डर सता रहा है, जिससे वह लगातार पुलिस को गच्चा दे रहा. बिहार एसटीएफ के डीएसपी दिनेश पांडेय, एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक कर्मवीर प्रसाद सिंह, कटेया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान, एसटीएफ के इंस्पेक्टर गौतम कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद, थावे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, मनीष कुमार तकनीकी शाखा से बाजीगर, प्रभात, राजमुन्ना, राहुल कुमार, विवेकानंदन कुमार, सोनू कुमार की टीम घटना के बाद से ही छापेमारी में जुटी है. शरीफ की गिरफ्तारी नहीं हो पाना पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रहा है. उधर, पुलिस की कार्रवाई से लोगों का भरोसा भी उठता जा रहा है. लोग अब सोशल मीडिया में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं.

अबतक इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी

गाजीपुर जिले के जमनिया थाने के बेटावर कला गांव के दीपक राय उर्फ दिव्यांशु के अलावा अरेराज थाना क्षेत्र के गोविंदगंज वार्ड संख्या 12 निवासी इजमामुल आलम को 27 दिसंबर को पुलिस ने एनकाउंटर में अरेस्ट किया. दाहिने पॉकेट से मिट्टी लगे काली पॉलीथिन में रखे सोने के मुकुट के टूटे छोटे-बड़े 11 टुकड़े बरामद किये गये थे. उसके बताये पर पुलिस ने अरार में छापेमारी कर लड्डन सांईं के अलावा शरीफ सांईं की पत्नी शब्बा खातून और उसकी मां मदीना खातून को अरेस्ट कर चुकी है.

थावे दुर्गा मां को एसपी ने अर्पित की चांदी की छतरी

थावे. बिहार के सिद्धपीठ थावे मंदिर में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने शुक्रवार के दिन थावे दुर्गा मां को चांदी की एक बड़ी छतरी अर्पित की. दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडेय ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी. मौके पर टीओपी प्रभारी धीरज कुमार, मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक अमरेंद्र दुबे सहित मंदिर के पुजारी आदि मौजूद रहे.

मां की ज्वेलरी की बरामदगी के लिए संत का अनुष्ठान जारी

थावे में मां सिंहासनी की ज्वेलरी की चोरी होने के बाद से भृंगीचक रामजानकी मठ में संत शिरोमणी स्वमी विशंभर दास जी महाराज 20 जनवरी से ही विशेष अनुष्ठान में जुटे हैं. जब तक मां की ज्वेलरी बरामद नहीं हो जाती, तब तक उनका हवनात्मक अनुष्ठान जारी रहेगा. विशंभर दास जी महाराज चोरी की घटना के बाद से ही काफी आहत हैं. उन्होंने थावे मंदिर से जुड़े पुजारी व आचार्यों से अपील की है कि वे मंदिर में मां की अर्चना करें. मां ही पुलिस को रास्ता देगी, जिससे ज्वेलरी बरामद होगी और चोरी करने वालों को दंड भी मिलेगा.

रेकी के बाद मंदिर से एक करोड़ की चोरी हुई ज्वेलरी

पुलिस के सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए 17-18 दिसंबर की रात चोरों ने थावे मंदिर के गर्भगृह का ताला काटकर वहां रखे लॉकर समेत माता रानी के बहुमूल्य आभूषण चोरी कर लिये थे. लॉकर को ही उठा ले गये, जिसमें मां का मुकूट, हार, छतरी समेत एक करोड़ से अधिक की ज्वेलरी थी. इस घटना से न केवल जिले, बल्कि पूरे सूबे में सनसनी फैल गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है