फर्जी तरीके से बेची गयी मिश्र बंधौरा की मंदिर की जमीन, प्राथमिकी दर्ज

फुलवरिया. फुलवरिया थाने में मंदिर की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने का गंभीर मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 8, 2025 6:15 PM

फुलवरिया. फुलवरिया थाने में मंदिर की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने का गंभीर मामला सामने आया है. इस संबंध में विजयीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बंधौरा गांव निवासी पहवारी शर्मा ने फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि मिश्र बंधौरा की एक जमीन, जो कि मूल रूप से भवसागर शर्मा के नाम से दर्ज थी. उसे उन्होंने वर्ष 1969 में पंजीकृत दस्तावेज के माध्यम से मनकेश्वर महादेव एवं विश्वकर्मा महाराज के मंदिर को दान कर दिया था. तब से अब तक उक्त जमीन पर मंदिर का दखल और कब्जा बना हुआ है. शिकायतकर्ता का कहना है कि इस मंदिर की जमीन को भोरे थाना क्षेत्र के बन्धु छापर गांव निवासी प्रभुनाथ शर्मा ने 27 मई 25 को फूल कुमारी देवी तथा 21 जून को कलावती देवी के नाम पर फुलवरिया निबंधन कार्यालय में बैनामा कर दिया. जो पूरी तरह से फर्जी, जाली एवं अवैध है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रभुनाथ शर्मा को इस धार्मिक जमीन को बेचने का कोई अधिकार नहीं है. प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि इस फर्जीवाड़े में प्रभुनाथ शर्मा को सहयोग भोरे थाना क्षेत्र के ही लामीचौर टोला बन्धु छापर निवासी शत्रुघ्न यादव ने पहचान बनाकर किया. जबकि सदानंद शर्मा एवं लालबाबू यादव ने गवाह बनकर इस जालसाजी को अंजाम तक पहुंचाया. भगवान शर्मा को इस पूरे प्रकरण का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है. फुलवरिया पुलिस ने पहवारी शर्मा की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है