मीरगंज बाइपास रोड पर बदमाशों ने बाइक सवार से की लूटपाट

उचकागांव. मीरगंज शहर के बाइपास रोड में बजाज एजेंसी के समीप चार बाइक पर सवार छह बदमाशों ने एक बाइक सवार को मारपीट कर बाइक, मोबाइल तथा 7 हजार नकद लूट लिये. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र की है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 24, 2025 7:41 PM

उचकागांव. मीरगंज शहर के बाइपास रोड में बजाज एजेंसी के समीप चार बाइक पर सवार छह बदमाशों ने एक बाइक सवार को मारपीट कर बाइक, मोबाइल तथा 7 हजार नकद लूट लिये. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव निवासी सुमंत सिंह कुशवाहा निजी काम से सीवान जा रहे थे. इसी दौरान मीरगंज बाइपास में बजाज एजेंसी के पास पहले से खड़ी चार बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने बाइक रुकवायी. बाइक रोकते ही बदमाश गाड़ी की चाबी छीनने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार से प्रहार कर युवक को घायल कर दिया. बाद में सभी बदमाश फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित युवक ने इसकी जानकारी मीरगंज पुलिस को दी. इधर घटना की जानकारी के बाद मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सह हथुआ के प्रभारी एसडीपीओ सुजीत कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है