मीरगंज पुलिस ने सीवान में छापेमारी कर शराब माफिया को दबोचा

उचकागांव. मीरगंज पुलिस ने सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफिया पर शराब का मामला दर्ज है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 8, 2025 6:04 PM

उचकागांव. मीरगंज पुलिस ने सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफिया पर शराब का मामला दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के देवनचक गांव निवासी डीएम यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया. यह शराब माफिया है. इस पर पूर्व में भी शराब का कांड दर्ज है. इसके अलावा मीरगंज शहर के आलम हॉस्पिटल से दो मार्च 24 को मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना बाजार निवासी मंतोष की बाइक चोरी के दर्ज मामले में जांच के दौरान इसकी संलिप्तता पायी गयी है. इसके बाद बाइक चोरी के मामले में इसकी गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार आरोपित पूर्व में मीरगंज शराब बरामदगी के मामले में जेल जा चुका है.

76 कार्टन शराब बरामदगी के मामले में मुर्गी फार्म संचालक गिरफ्तार

फुलवरिया. थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 76 कार्टन देसी शराब की बरामदगी के मामले में फरार चल रहे मुर्गी फार्म संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मुर्गी फार्म संचालक की पहचान थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव निवासी हरिहर पासवान के पुत्र धनंजय कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. उल्लेखनीय है कि करीब दो सप्ताह पहले फुलवरिया पुलिस ने एक मुर्गी फ़ार्म पर छापेमारी कर वहां से 76 कार्टन में रखी शराब बरामद की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है