मांझा के धनखड़ में बनेगा अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास, भूमि मापी हुई शुरू
मांझा. प्रखंड के धनखड़ गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का निर्माण किया जायेगा.
मांझा. प्रखंड के धनखड़ गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम प्रस्तावित स्थल पर पहुंची और भूमि की मापी करायी. मापी के दौरान भूमि का सीमांकन, कुल रकबा तथा उसकी भौतिक स्थिति की विस्तृत जांच की गयी, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आये. अधिकारियों ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा धनखड़ गांव में छात्रावास निर्माण की योजना बनायी गयी है. इसी क्रम में भूमि की मापी की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि चयनित भूमि छात्रावास निर्माण के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. मापी प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक प्रतिवेदन तैयार कर वरीय अधिकारियों को भेजा जायेगा. राज्य स्तर से स्वीकृति मिलते ही छात्रावास के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. मौके पर सीओ मुन्ना कुमार, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
