gopalganj news : दो डिग्री चढ़ा न्यूनतम तापमान, सर्दी से मिली थोड़ी राहत

gopalganj news : सामान्य से 0.6 डिग्री नीचे रहा न्यूनतम तापमानपांच दिन बाद अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज

By SHAILESH KUMAR | November 28, 2025 7:56 PM

gopalganj news : गोपालगंज. मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी.

शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा. इससे सर्दी से लोगों को थोड़ी-सी राहत मिली. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसकी वजह से नम हवाओं का आना रुका हुआ है. शुक्रवार को पांच दिन बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक रहा. इससे पहले 21 नवंबर को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया था. शाम को 10.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. इस सत्र में पहली बार बुधवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया था. गुरुवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर भले ही सामान्य के करीब पहुंच गया, लेकिन रात में गलन बरकरार रही. शुक्रवार को दिन में मौसम साफ रहने के कारण दिन में तापमान में सुधार हुआ. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि उत्तर बिहार में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा पड़ सकता है.

15 दिसंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विज्ञानी ने बताया कि ठंडी हवाओं को बांधे रखने वाली उत्तरी ध्रुव की भंवर कमजोर पड़ी, तो इसके ताकतवर घेरे से निकल कर ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आ गयीं. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि इसी वजह से हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी न होने के बावजूद ठंडक अगले 24 घंटे के बाद सक्रिय हो जायेगा. ध्रुवीय हवाएं पहुंचेगी. इससे ठंडक बढ़ती रहेगी. 15 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. डॉ पांडेय ने बताया कि उत्तरी ध्रुव पर माइनस 40-50 तापमान रहता है. ध्रुवीय हवाएं तेजी से आने के आसार हैं. जिस रूट से ये हवाएं चल रही हैं, उनके नीचे जेट स्ट्रीम भी बह रही है. ध्रुवीय हवाएं जब नीचे आती हैं, तो अपने साथ जेट स्ट्रीम को भी ले आती हैं. इससे ठंडक और बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है