gopalganj news : श्यामपुर बाजार में आभूषण दुकान का शटर तोड़ नकद समेत लाखों की चोरी
gopalganj news : घटनास्थल से पुलिस को मिला शॉल और गमछा
उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार स्थित आभूषण की दुकान से चोरों ने शटर तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकद की चोरी कर ली. चोर एक लाख रुपये नगद, लगभग 150 ग्राम सोने के जेवर और करीब पांच से सात किलो चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही उचकागांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव निवासी स्व शंभू जी प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार सोनी की असंदापुर-श्यामपुर बाजार में सोने-चांदी की दुकान है. शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे वे दुकान बंद कर घर चले गये थे. शनिवार की सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा और इसकी सूचना दुकानदार को दी. मौके पर पहुंचकर अनिल सोनी ने देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था और नकदी व आभूषण गायब थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया. जांच के दौरान पुलिस को दुकान के अंदर एक शॉल और एक काले रंग का गमछा मिला, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी करने वाले एक से अधिक लोग थे. पीड़ित दुकानदार के बयान पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
