रास्ते की शिकायत पर अधेड़ से की मारपीट, जान से मारने की धमकी

गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन से जुड़े रास्ते की शिकायत करना एक अधेड़ को भारी पड़ गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 25, 2025 7:19 PM

गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन से जुड़े रास्ते की शिकायत करना एक अधेड़ को भारी पड़ गया. आरोप है कि दबंगों ने शिकायतकर्ता पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की. घायल फुलवरिया थाने की चमारीपट्टी पंचायत के पेनुला मिश्र के अनिल कुमार मिश्र का इलाज फुलवरिया स्थित मरछिया देवी अस्पताल में कराया गया. पीड़ित ने थाने में दी लिखित शिकायत में बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपनी जमीन में शौचालय निर्माण के लिए खुदाई कर रहे थे, तभी हथियार से लैस लोगों ने गाली-गलौज करते हुए काम बंद कराने का दबाव बनाया. आरोप है कि रिवॉल्वर तानकर धमकी दी गयी और ईंट-पत्थर से हमला कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान सोने की चेन और 5800 रुपये छीनने का भी आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है