बिजली कंपनी के मीटर रीडरों ने अपनी मांगों को लेकर उठायी आवाज, काम बंद कर पीएसएस पर कंपनी के जेइ को सौंपा मांग पत्र
पंचदेवरी. बिजली कंपनी में कार्यरत मीटर रीडरों में अपनी मांगों को लेकर आवाज उठायी. पंचदेवरी पीएसएस पर पहुंच कर उनलोगों ने स्थानीय जेइ को मांग पत्र भी सौंपा.
पंचदेवरी. बिजली कंपनी में कार्यरत मीटर रीडरों में अपनी मांगों को लेकर आवाज उठायी. पंचदेवरी पीएसएस पर पहुंच कर उनलोगों ने स्थानीय जेइ को मांग पत्र भी सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से सभी मीटर रीडरों द्वारा यह बताया गया कि वे सभी लोग पिछले 12 वर्षों से मीटर रीडिंग व बिल वसूली का कार्य करते आ रहे हैं. पहले आरआरएफ के तौर पर कार्य करते थे. बाद में एजेंसी के माध्यम से काम लिया जाने लगा. इस कार्य में बिलिंग तथा वसूली के लिए कमीशन दिया जाता था. बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री किये जाने के बाद अब वसूली काफी कम हो जायेगी. बिलिंग के लिए जो कमीशन मिलेगा, वह भी काफी कम होगा. उनलोगों ने कहा कि सिर्फ बिलिंग के पैसे से परिवार चलाना मुश्किल है. हम सभी लोग बेरोजगारी के कगार पर पहुंच चुके हैं. पीएसएस पर पहुंचे सभी मीटर रीडर्स ने अपनी मांगों को भी जेइ के समक्ष रखा. उनलोगों ने कहा कि या तो हम सभी के बारे में कोई सकारात्मक निर्णय लिया जाये या प्रत्येक मीटर रीडर को पंचायत पर्यवेक्षक बनाया जाये. जेइ को अपना मांग पत्र सौंपने के साथ-साथ मीटर रीडरों ने कार्य भी बंद कर दिया. उनलोगों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक कार्य बंद रहेगा. आवाज उठाने वाले मीटर रीडर्स में बुलेट पासवान, नाजिर हुसैन अंसारी, मनीष कुमार, मुकेश सिंह, प्रिंस कुमार, विजय कुमार सिंह, नीतीश कुमार रावत, रंजन कुमार, सुधीर कुमार, शैलेश शर्मा आदि शामिल थे. वहीं इस संबंध में जेइ राजेश कुमार ने कहा कि सभी मीटर रीडरों से कहा गया है कि वे अपनी ड्यूटी में लगे रहें. उनकी मांगों को कंपनी के वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा. कंपनी हर संभव उनकी मदद करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
