विधायक से उनके आवास पर मिले डीलर संघ के सदस्य

बरौली. प्रखंड के डीलर संघ के सदस्य विधायक रामप्रवेश राय के आवास पर पहुंचे तथा उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं की चर्चा की तथा उसे जल्द से जल्द दूर करने की बात कही.

By SANJAY TIWARI | September 29, 2025 7:25 PM

बरौली. प्रखंड के डीलर संघ के सदस्य विधायक रामप्रवेश राय के आवास पर पहुंचे तथा उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं की चर्चा की तथा उसे जल्द से जल्द दूर करने की बात कही. विधायक ने भी डीलरों की बातों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित शिकायत को यथासंभव दूर कराने का आश्वासन भी दिया तथा डीलरों द्वारा दिये आवेदन की अनुशंसा कर उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया. डीलरों की मुख्य समस्या ये थी कि उनकी पॉस मशीन जब बिगड़ जाती है, तो वे उसे बनवाने के लिए जिले में ले जाते हैं. वहां जिला समन्वयक की देखरेख में मशीनों को विभाग के मैकेनिक ठीक करते हैं. डीलरों का कहना है कि जिला समन्वयक द्वारा समय पर मशीन ठीक नहीं की जाती है तथा बार-बार उनको दौड़ाया जाता है. डीलरों का ये भी कहना है कि उनकी मशीनों का की-बोर्ड सुचारु कार्य नहीं करता है, जिसे डीसी द्वारा नहीं बनाया जाता है. मशीन की खराबी को लेकर डीसी द्वारा उनके पार्ट्स उपलब्ध नहीं होने की बात जानबूझ कर कही जाती है और मशीन ठीक नहीं की जाती है. इसके अलावा भी पॉस मशीन की समस्या को लेकर डीलरों ने विधायक को पत्र सौंपा. विधायक को पत्र सौंपने वालों में डीलर अतुल कुमार अतुल, अर्चना कुमारी, संतोष सिंह, रामअयोध्या कुंवर, अल्पना श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, राजमाला कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सिंह, प्रमोद मांझी, अवधकिशोर प्रसाद, सुशील कुमार प्रसाद, विभा कुमारी, रितु कुमार वर्णवाल, मनीष सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है