गणपति महोत्सव में भक्ति व उत्साह में डूबा रहा दिघवा दुबौली बाजार

बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में गणपति बप्पा की प्रतिमा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 28, 2025 5:47 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में गणपति बप्पा की प्रतिमा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार की देर शाम पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का पट खोला गया. जैसे ही पट खुला, पूरा बाजार परिसर जय गणेश देवा और गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंज उठा. देर रात तक भक्तों ने आराधना की. व्यावसायिक संघ के बैनर तले आयोजित इस छह दिवसीय गणपति महोत्सव में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. गुरुवार को दूसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. समिति की ओर से प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन भी किया गया. भक्ति कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की जा रही हैं. शुक्रवार की रात भजन संध्या और जागरण का विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें स्थानीय और बाहर से आए कलाकार गणपति बप्पा की स्तुति में भजन प्रस्तुत करेंगे. आयोजन समिति का कहना है कि एक सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहेगा. श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था माहौल को और भी विशेष बना रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है