चनावे मंडल कारा से भू-माफिया योगेंद्र पंडित समेत कई अपराधी दूसरे जेलों में होंगे शिफ्ट

गोपालगंज. गोपालगंज के मंडल कारा में मंगलवार की अहले सुबह में डीएम-एसपी की संयुक्त रूप से हुई छापेमारी के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है.

By GOVIND KUMAR | December 2, 2025 6:27 PM

गोपालगंज. गोपालगंज के मंडल कारा में मंगलवार की अहले सुबह में डीएम-एसपी की संयुक्त रूप से हुई छापेमारी के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जेल में बंद गोपालगंज के भू-माफिया योगेंद्र पंडित समेत कई अपराधियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. जेल के अंदर की गतिविधियों और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है. डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने आधा दर्जन अपराधियों को सेंट्रल जेल में ट्रांसफर किये जाने की बात कही है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि चनावे मंडल कारा में छापेमारी के दौरान कई बिंदुओं पर जांच की गयी. जेल के अंदर कुख्यात कैदियों के वार्डों की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान कैश और अन्य सामग्रियां मिलीं. उन्होंने बताया कि वैसे अपराधी जो जघन्य अपराधों में जेल में बंद हैं, उन्हें सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के लिए निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से जेल में बंद भू-माफियाओं और कुख्यात अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. मालूम हो कि चनावे मंडल कारा में बंद कुख्यात अपराधी विशाल सिंह, कुख्यात मनीष कुशवाहा समेत कई अपराधी सेंट्रल जेल में पहले ही शिफ्ट किये जा चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो दर्जन से अधिक अपराधियों को सेंट्रल जेल में शिफ्ट कराया गया था, लेकिन हाल के दिनों में कई ऐसे अपराधी ट्रायल के लिए या कोर्ट में पेशी के लिए चनावे मंडल कारा में लाये गये थे, जिन्हें अब सेंट्रल जेल में शिफ्ट किये जाने की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है