मैनेजर अंचल सचिव, तो एजाजुल बने भाकपा के सहायक सचिव
रौली. प्रखंड की नवादा पंचायत के नवादा गांव में भाकपा का अंचल सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर पार्टी के नेता डबल इंजन की सरकार पर जम कर बरसे.
बरौली. प्रखंड की नवादा पंचायत के नवादा गांव में भाकपा का अंचल सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर पार्टी के नेता डबल इंजन की सरकार पर जम कर बरसे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जैनुद्दीन आबेद्दीन ने की. सम्मेलन में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र सौरभ, जिला सचिव गणेश प्रसाद सिंह तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र कुमार सिंह भी पहुंचे थे. सर्वसम्मति से मैनेजर सिंह को अंचल सचिव तथा एजाजुल हक को अगले सत्र के लिए सहायक सचिव के रूप में चुना गया. सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में सुरेंद्र सौरभ बिहार की डबल इंजन की सरकार तथा केंद्र सरकार पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि आज बिहार ही नहीं, देश में भी बेरोजगारी बढ़ी है. कल-कारखाने बेचे जा रहे हैं, उद्योगों का निजीकरण किया जा रहा है. बिहार में अभी डबल इंजन की सरकार यहां की जनता और युवाओं को रोजगार तथा नौकरी देने के बदले लॉलीपॉप दिखा रही है. सत्ता पक्ष ताबड़तोड़ योजनाओं की घोषणा तथा विकास का जो दावा कर रहा है, वो खोखला है. आखिर चुनाव के समय ही ऐसी घोषणाएं करके मुख्यमंत्री क्या साबित करना चाहते है ? डबल इंजन की सरकार नौजवानों को भटका रही है तथा जनता को बरगला रही है. वहीं सांप्रदायिकता को भी यह सरकार बढ़ावा दे रही है. नेताओं ने इन मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे दूर करने तथा वोट की राजनीति करने वालों को करारा जवाब देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
