समाज की एकजुटता के लिए ऐतिहासिक अवसर साबित होगी ब्राह्मण महापंचायत

फुलवरिया. आगामी 24 अगस्त को गोपालगंज में आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को सफल बनाने के लिए फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार स्थित डॉ संजय मिश्रा के आवास पर समाज की बैठक हुई.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 18, 2025 3:09 PM

फुलवरिया. आगामी 24 अगस्त को गोपालगंज में आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को सफल बनाने के लिए फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार स्थित डॉ संजय मिश्रा के आवास पर समाज की बैठक हुई. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और संकल्प लिया कि महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि यह महापंचायत समाज की एकजुटता और उत्थान के लिए ऐतिहासिक अवसर साबित होगी. समाज की मजबूती तथा राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी का एक मंच पर आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि महापंचायत केवल जुटान नहीं बल्कि समाज की नयी दिशा तय करने का भी कार्य करेगी. वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में समाज को अपनी एकता और शक्ति का प्रदर्शन करना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियों को सशक्त भविष्य मिल सके. इसके लिए पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार करने और हर परिवार की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी. बैठक में हीरालाल तिवारी, धर्मनाथ पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, वशिष्ठ मिश्रा, बबूना तिवारी, संजय तिवारी, जवाहरलाल शर्मा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, कृष्ण मोहन पांडेय, धनंजय मिश्रा सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. करीब 60 से अधिक लोगों की मौजूदगी में यह संकल्प लिया गया कि फुलवरिया प्रखंड से महापंचायत में सबसे मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है