शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

थावे. विदेशी टोला पंचायत स्थित शिवस्थान के सिधेश्वर नाथ मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर महाभोग का भव्य आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 5, 2025 6:22 PM

थावे. विदेशी टोला पंचायत स्थित शिवस्थान के सिधेश्वर नाथ मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर महाभोग का भव्य आयोजन किया गया. मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर प्रांगण में भक्ति कीर्तन से हुई, जिसके बाद मुख्य पुजारी राघव गिरि ने भगवान भोलेनाथ को महाभोग का प्रसाद अर्पित किया. महाभोग अर्पण के पूर्व मंदिर को फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया. प्रसाद चढ़ाने के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया. मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. पुजारी राघव गिरि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन की अंतिम सोमवारी को यह परंपरा निभायी जाती है. इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष कृष्णा मांझी, उपाध्यक्ष पासपति प्रसाद, कोषाध्यक्ष आनंद उर्फ लड्डू समेत कई शिवभक्त मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है