भागवतकथा सुनने से मानव जीवन में मोक्ष की होती है प्राप्ति : स्नेह प्रिया
थावे. स्थानीय प्रखंड की विदेशीटोला पंचायत के शिवस्थान स्थित बाबा सिधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है.
थावे. स्थानीय प्रखंड की विदेशीटोला पंचायत के शिवस्थान स्थित बाबा सिधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है. यह धार्मिक आयोजन 15 से प्रारंभ होकर 21 दिसंबर तक चलेगा. 21 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा. इस अवसर पर वृंदावन से पधारीं कथा वाचिका स्नेह प्रिया श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत पुराण की अमृतमयी कथा सुना रही हैं. प्रतिदिन बांके बिहारी की आरती के बाद कथा का शुभारंभ किया जा रहा है. कथा प्रारंभ से पूर्व कथा वाचिका स्नेह प्रिया को पासपति प्रसाद गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा फूल-माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कथा के दौरान स्नेह प्रिया ने कहा कि श्रीमद् भागवतकथा का श्रवण करने से मानव जीवन में मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा पापों का नाश होता है. उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर भगवान की कथा और प्रवचन होते हैं, वह भूमि स्वतः पवित्र हो जाती है. कथा वाचिका ने आगे कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब भगवान विष्णु ने विभिन्न अवतार लेकर पाप और अधर्म का विनाश किया तथा धर्म की पुनः स्थापना की. कथा को सुनने के लिए आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. इससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से ओत-प्रोत हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
