Gopalganj News : फुलवरिया में शराब तस्कर गिरफ्तार, 130 बोतल विदेशी शराब बरामद

श्रीपुर पुलिस ने भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर मुरार बतरहा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पास वाहन जांच के दौरान बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 130 बोतल विदेशी शराब बरामद की.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 9, 2025 7:18 PM

फुलवरिया. श्रीपुर पुलिस ने भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर मुरार बतरहा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पास वाहन जांच के दौरान बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 130 बोतल विदेशी शराब बरामद की. श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के चौराखास थाना क्षेत्र के कोईलसवा कपरपिका गांव निवासी वशिष्ठ कुशवाहा है. पुलिस के अनुसार, वह यूपी से शराब लाकर श्रीपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में होम डिलीवरी करता था. लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. शुक्रवार रात पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जांच अभियान चलाया. संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी में बाइक के अलग-अलग हिस्सों में छिपाकर रखी गसी 130 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है