दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को समझने व पढ़ाई के नये तरीके अपनाने के सीखे गुर

गोपालगंज. सदर बीआरसी पर बिहार शिक्षा परियोजना, गोपालगंज के समावेशी शिक्षा संभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को समझने और उनकी पढ़ाई के नये तरीके अपनाने के गुर सीखे.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 29, 2025 2:58 PM

गोपालगंज. सदर बीआरसी पर बिहार शिक्षा परियोजना, गोपालगंज के समावेशी शिक्षा संभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को समझने और उनकी पढ़ाई के नये तरीके अपनाने के गुर सीखे. तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण के दौरान समावेशी शिक्षा के सिद्धांत, दिव्यांग बच्चों की पहचान, शिक्षण पद्धति में बदलाव और सहयोगी तकनीकों का उपयोग जैसे विषय से शिक्षकों को अवगत कराया गया. बीइओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से न केवल शिक्षकों को नयी जानकारी और कौशल मिलेंगे, बल्कि दिव्यांग बच्चों को भी पढ़ाई में बराबरी का अवसर मिलेगा. शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे विद्यालयों का वातावरण और अधिक समावेशी और सहयोगी बनेगा. उल्लेखनीय है कि जिले के दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षक और अभिभावकों का विशेष प्रशिक्षण शुरू किया गया है. इस पहल से विद्यालयों में ऐसे बच्चों के लिए पढ़ाई आसान होगी, साथ ही शिक्षकों को उनकी जरूरतों को समझने और पढ़ाई के नये तरीके अपनाने में मदद मिलेगी. प्रशिक्षण के बाद अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई में बेहतर सहयोग दे सकेंगे. मौके पर प्रशिक्षक अजय सती, सुजीत कुमार पांडेय, सर्व शिक्षा अभियान के विवेक रंजन, रविश कुमार के अलावा शशिकांत पांडेय समेत अन्य कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है